सीएमओ कार्यालय के भ्रष्टाचार पर दिव्यांग नाराज – डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की उठाई मांग

फतेहपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दिव्यांगों ने नाराजगी का इजहार किया। जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।
कल्यानपुर दिव्यांग कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि सीएमओ कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। सीएमओ भले ही दिव्यांगजन हितैषी हैं लेकिन उनके कार्यालय के कर्मचारी बेहद भ्रष्ट हैं। दिव्यांगजनों का काम बिना रिश्वत दिये नहीं होता। जिससे दिव्यांग बेहद परेशान हैं। दिव्यांगता प्रमाण पत्र हो या पेंशन का मामला सभी कामों में उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। दिव्यांगों ने कहा कि यदि समस्या का निस्तारण न किया गया तो वह आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे। डीएम से मांग किया कि सीएमओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए इस कार्य में लिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, कांती देवी, रामस्वरूप सिंह, क्षत्रपाल सिंह, शोभा लाल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.