फतेहपुर। पासी कल्याण समिति के तत्वाधान में मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन समिति के सथरियांव स्थित कार्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि खागा विधायक कृष्णा पासवान व विशिष्ट अतिथि सपा नेता रामतीर्थ परमहंस व राकेश वर्मा ने शिरकत करते हुए 72 बच्चों को पुरस्कृत किया।
समिति के अध्यक्ष वासुदेव पासी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को समिति ने जुड़ने की अपील की। महामंत्री प्रदीप पासवान ने महापुरूषों के बताये रास्ते पर चलकर समाज को जोड़ने की बात करते हुए बताया कि जनपद में समिति के अथक प्रयास से महाराजा बिजली पासी चौराहे का सौन्दर्यीकरण भिटौरा बाईपास पर हो गया है। साथ ही जल्द ही एक रोड समाज की वीरांगना कुदा देवी पासी मार्ग के रूप् में समाज को मिलने जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने समाज का बारी-बारी से इतिहास पर प्रकाश डाला। लोक गायिका गुड़िया रानी व हरदोई की सिंगर मनोरमा मनु ने समाज के गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। संचालन प्रधानाचार्य शिवराम ने किया। अन्य वक्ताओं ने डा. अतुल ने अपने विचार रखे। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष रमेश, कोषाध्यक्ष रामदीन, संतोष, धीरेंद्र, गोरेलाल, जितेंद्र, डा. हेमेंद्र, राजीव, अशोक, संकठा प्रसाद, डा. दुर्गा प्रसाद, रवि, कविता, राजेश, आनंद, राजू मौजूद रहे।