प्रीलिटिगेशन वादों को अधिक संख्या में करें चिन्हित: जिला जज

फतेहपुर। जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में 12 नवंबर द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, वाह्य न्यायालय खागा व ग्राम न्यायालय बिंदकी के अलावा समस्त तहसीलो में किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में सोमवार को जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में प्रशासन स्तर के अधिकारियों के साथ प्री-लिटिगेशन स्तर के वादों के निस्तारण हेतु बैठक आहूत की गयी।
बैठक में तहसीलदार सदर एवं तहसीलदार बिंदकी अनुपस्थित रहे। जिला जज ने अनुपस्थित अधिकारियो के संबंध में धोर आपत्ति जतायी। जिला जज ने अधिकारियों को प्री-लिटिगेशन स्तर के वादो को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित किये जाने एवं चिन्हित वादो को 09 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत एवं 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही जिन वादो में नोटिसे न्यायालय द्वारा जारी की जा चुकी हैं। उन नोटिसों को अधिक से अधिक तामीला करवाये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी, लोक अदालत को निर्देशित किया गया। जिससे पक्षकारो को समय पूर्व जानकारी प्राप्त हो सके और लोक अदालत को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सभी प्रकार के चालानो को पोर्टल पर सभी मजिस्ट्रेट के स्टाफ को अपने स्तर से पोर्टल पर अपलोड करवाये जाने एवं आर्बीटेशन के ऐसे मामले जिसमें नोटिस जारी है। इस मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.