कंप्यूटर कोर्स के समापन पर छात्रों को बांटे प्रमाण पत्र – शिक्षा प्राप्त कर वर्तमान व भविष्य को बनाया जा सकता सुंदर: किशन
फतेहपुर। डोमो डिजटल के एक माह के निःशुल्क मास्टर एक्सल कम्प्यूटर कोर्स के समापन पर मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व महिला संगठन की जिलाध्यक्ष विनोदनी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संस्थापक अध्यक्ष श्री मेहरोत्रा ने छात्र छात्राओं व इंस्टीट्यूट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा भविष्य को सवांरती है। वर्तमान व भविष्य शिक्षा प्राप्त करके सुन्दर बनाया जा सकता है। निर्धन छात्र-छात्राओं के उच्चतम भविष्य के लिये संगठन लगातार प्रयास जारी रखेगा। टाप-10 रैंक में सम्मानित छात्र-छात्राओं में आशुतोष शुक्ला, फरहीन, सरफराज, आरती पटेल, शादान अहमद, मो. फैसल, दिव्यांशी चौधरी, आकिब शमशाद, संत सिंह, अंकित कुमार, अभय प्रताप सिंह सहित शिक्षा ग्रहण करने वालो में अनुष्का सविता, अर्जुन मौर्या, आसिफा कलीम, दिलीप तिवारी, दिव्या पटेल, गरिमा देवी सहित अनेक छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस अवसर पर सहयोगी गौरव पटेल व मो. समीर उपस्थित रहे।