फतेहपुर। न्यूज वाणी शनिवार को केन्द्रीय खाद्य प्रसंसकरण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में रेलवे के अधिकारियों के साथ रेल कोच पार्क के स्थापना के सम्बध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जिस बिन्दु पर हम लोग चर्चा करने आये है वह जनता के लिये अच्छा होगा और तेजी से काम करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। साथ ही और तेजी के साथ कार्य करने को कहा। उन्होनें कहा कि बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल के क्षेत्र में रेलवे कोच पार्क की स्थापना होने जा रही है के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के मेहनत, परिश्रम और सहयोग मिलता रहेगा तो बड़ा से बड़ा कार्य आसानी से सम्भव होगा। भारत सरकार प्रदेश के जनपद फतेहपुर को अन्य जनपदों के कैटेगरी में लाना चाहती हूॅ मैं सेतु के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रही हूॅ। हमारे जनपद के जिलाधिकारी के संज्ञान में है कि इस योजना के लिये भूमि के लिये किसानों से बात करना और उद्योग लगाने वालों को सुरक्षा देना प्रदान करना। उन्होने कहा कि कार्यो को धरातल पर उतारेंगे क्योकि प्रधानमंत्री ने जनपद को नीति आयोग के अन्र्तगत सम्मिलित किया है के कारण से रेल कोच पार्क बनाया जा रहा है इस परियोजना के बनने से काफी लोगो को रोजगार मिलेगा। भारत सरकार ने जो महौल बनाकर दिया है उसमें सभी लोगो का सहयोग होगा तभी इस कार्य में सफलता मिलेगी। उन्होने कहा कि इस कार्य का मुहुर्त रूप दे यहां पर जमीन की कमी नही है और उद्योग लगाने वालों को लाये। लोग कहते थे कि कौन फतेहपुर ? फतेहपुर सीकरी, किन्तु रेल पार्क व मेडिकल कालेज बनने के बाद जिला स्वंय अपनी पहचान बनायेगा। फूड प्रोसेसिंग लगाने वाले से बात करके मैं प्रयास करूॅगी कि यहां पर एक फुड प्रोसेसिंग बन सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में रेलवे कोच पार्क लगायी जानी है के लिये मंत्री द्वारा पहल करके रेलवे के अधिकारियों को बुलाया है जनपद में अभी तक कोई उद्योग इकाई नही लगी है और काफी पिछड़ा जनपद है। उद्योग लगने से जनपद का विकास होगा। उन्होने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्य को आगे बढ़ानी की भागीदारी निभाई। अन्त में जिलाधिकारी मंत्री एवं रेलवे के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल, जीएम राजेश अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश तिवारी सहित सम्बधित उपस्थित रहें।