पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंताओं ने मांगों को लेकर भरी हुंकार – मांगे पूरी न होने पर 17 नवंबर से हड़ताल की दी चेतावनी

फतेहपुर। सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं ने कार्यालय परिसर में हुंकार भरी। चेतावनी दी गई कि यदि मांगे पूरी न की गई तो आगामी 17 नवंबर से पूरे प्रदेश के अवर अभियंता कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इं. शिवकरन एवं संचालन जनपद सचिव इं. यशपाल सिंह ने किया। मांगों को गिनाते हुए अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि स्थानान्तरण नीति का अनुपालन न करना, पदोन्नति आनलाइन स्टीमेटर को पूर्ण सक्षम बनाना, जांच संबंधित प्रकरण, स्थायीकरण, एसीपी, ज्येष्ठता सूची, राजपत्रित प्रतिष्ठा, समान चार्जभार वितरण, एसीआर प्रकरण एवं विभागीय हाट मिक्स प्लांट का सदुपयोग किया जाना शामिल है। दोनों नेताओं का कहना रहा कि यदि मांगे शीघ्र पूरी न की गई तो आगामी 17 नवंबर से प्रदेश के सभी अवर अभियंता कार्य बहिष्कार कर पूर्ण रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे। इस प्रदर्शन में विभाग के समस्त अवर अभियंता व प्रोन्नत प्राप्त सहायक अभियंता शामिल रहे। इस मौके पर इं. हीरामणि पटेल, इं. डीके आर्य, इं. अरूण कुशवाहा, इं. एमएस हादी, इं. एके गुप्ता, इं. ज्योति राय, इं. एसके गुप्ता, इं. ज्वाला प्रसाद, इं. योगेंद्र कुमार, इं. अजीत कुमार सिंह, इं. जगत बाबू, इं. शैल कुमार यादव, इं. राकेश कुमार गोयल, इं. अजय कुमार पाल, इं. राहुल सिंह, इं. सुधीर कुमार, इं. अरविंद सिंह, इं. गुरूचंद्र प्रसाद, इं. अश्विनी कुशवाहा, इं. शिवलखन सिंह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.