हरदोई शाहाबाद। न्यूज वाणी नगर स्थित नालंदा शिक्षण संस्थान में आयोजित एनसीइआरटी की कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे आचरण की सीख लेनी चाहिये।उन्होंने कहा कि बच्चों की परवरिश का मुख्य दायित्व अभिवावकों का होता है।इसके बाद गुरुजन बच्चों को संभालने का कार्य करते है।बच्चों को पूरा मन शिक्षा प्राप्त करने में लगाना चाहिये क्योकि यही उनका लक्ष्य है और टीचर्स का कर्तव्य है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिये प्रत्येक तरीके से प्रयास करे।विधायका ने स्कूल के प्रबंधतंत्र की सराहना करते हुए ऐसे शैक्षिक प्रोग्राम से सभी को लाभ मिलने की बात कहते हुए स्कूल को हर संभव सहयोग का आस्वासन दिया।प्रबंधक डॉ सोम शेखर दीक्षित ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ को इतने कम समय में एक शिक्षाप्रद एनसीइआरटी की कार्यशाला आयोजित करने के लिए तारीफ करते हुए कहा कि छोटी छोटी चीजो का बच्चों के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।छोटे बच्चों को लिखाने से ज्यादा सिखाने में विश्वास करना चाहिये।डॉ शेखर ने शिक्षाविदो से सीख लेकर उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही।कार्यशाला के अंतर्गत मंदाकिनी,समन,उवैस, सईद,तरन्नुम,मोहसिन आदि ने कम्प्यूटर और वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति देकर बच्चों के बिषय में गम्भीरता से अभिभावको को ज्ञान दिया।कार्यशाला में बताया गया कि बच्चों के मस्तिष्क का विकास 8 बर्ष तक पूर्ण हो जाता है इसलिये छोटे बच्चों को बचपन में ही ज्ञान से परिपूर्ण प्रेणना देनी चाहिये।मंच का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुरेश मिश्रा ने किया और कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मनु कुमार शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ शोभा दीक्षित,प्रिंसिपल एमएच नकवी,डॉ अमित पाठक,रामबहादुर सिंह,डॉ एसपी खान,डा अखिलेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।