सीपीएस में धूमधाम से मनाया बाल दिवस – चाचा नेहरू की पूर्व संध्या पर हुईं प्रतियोगिताएं – बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे खाने-पीने के स्टाल
फतेहपुर। शहर के स्थानीय चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रविवार को चाचा नेहरू के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रतियोगिताएं कराई गयी। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल, आकर्षक हस्तकला व चित्रकला की प्रतियोगिताएं हुई। विज्ञान, प्रौद्योगिकी से संबंधित चलित व स्थिर माडल व खाने-पीने के स्टाल भी लगाये गये। बच्चों के आकर्षण का विशेष केंद्र खाने-पीने के स्टाल रहे।
अपरान्ह एक बजे मुख्य अतिथि एएसपी अनिरूद्ध कुमार, एडीजे रविकांत, अनिल कुमार, तहसीलदार रविशंकर, फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, महेश, हरीश शुक्ला के अलावा महर्षि के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी व अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रशासक लालजी श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर व बैज लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में हो रहे कार्यक्रमों, स्टालों का निरीक्षण करके बच्चों के उत्साह व उत्कृष्ट योग्यताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा व सराहना की। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, सोशल मीडिया के प्रभाव पर अंग्रेजी नाटक, हास्य कवि सम्मेलन, रंगारंग कार्यक्रमों में नृत्य व संगीत के कार्यक्रम विशेष सराहनीय रहे। कार्यक्रम में बच्चे, अभिभावकों के अलावा रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव समेत शिक्षक व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।