साध्वी ने फतेहपुर ट्रेड फेयर का किया शुभारम्भ

फतेहपुर। हस्तशिल्प व लघु उद्योग को प्रोत्साहन देने के केंद्र व राज्य सरकार की योजना के तहत रविवार को शहर के आईटीआई स्थित ट्रेड फेयर का केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
प्रोपाइटर विकास ने बताया कि फतेहपुर ट्रेड फेयर में भारत के 20 प्रांतों से अनेक पुरस्कार प्राप्त शिल्पकारो और उनके हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। उनके उत्पादों को सीधे क्रय करने का अवसर रहेगा। साथ ही बताया कि मेले में महिलाओं एवं बच्चों के लिए तरह-तरह की चीजें उपलब्ध है। महिलाओं के लिए जहां गुजराती सूट, जयपुरी जूती, लेदर की चप्पल, लैगी, कुर्ती ,शॉल, स्वेटर आदि है वही घरेलू वस्तुएं सहारनपुर का फर्नीचर, ऊनी कंबल, जयपुरी रजाई, पिलखवा की बेडशीट, बनारसी साड़ी, भदोही की कालीन, जयपुरी ज्वैलरी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, जयपुरी कंगन, सोफा कवर, कुशन, खादी ग्राम उद्योग की वस्तुएं, बच्चों के खिलौने एवं खाने-पीने के उत्पाद बॉम्बे भोजपुरी, आंवला के उत्पाद, खादी की वस्तुएं, कश्मीरी कंबल रजाइयां, लोई आदि भी मिल सकेगी। बताया कि मेले में परिवार के साथ आउटिंग के साथ ही खरीदारी की जा सकेगी। इस मौके पर अपर्णा सिंह गौतम, रघुवीर लोधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.