राकांपा की बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

फतेहपुर। न्यूज वाणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्णरूप से फेल करार दिया।
रविवार को नहर कालोनी मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक बैठक जिलाध्यक्ष फहमीदा खाॅन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे दौरे मे आये छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने सिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार रोजगार व बुनियादी चिकित्सा, शिक्षा मे पूर्णरूप से फेल हो चुकी है। उच्च शिक्षा से लेकर प्राथमिक शिक्षा दिन प्रतिदिन मंहगी होती जा रही है। पाठ्यक्रमों मे आये दिन परिवर्तन से जहां छात्र परेशान होते हैं। वहीं सरकार की गलत नीतियों से लाखों छात्र, छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति से वंचित हो जाते हैं। शिक्षा को कमजोर करना मौजूदा सरकार की साजिश है। उन्होनें कहा कि बेरोजगार छात्रों से विभिन्न विभागों मे जो फार्म अप्लाई होता है वह निःशुल्क होना चाहिए क्योंकि करोड़ों अरबो रूपये बेरोजगारों से वसूल करने के बाद भी कोई समय सीमा निर्धारित नही होती है। साथ ही उन्होनें कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों मे छात्रसंघ चुनाव तत्काल बहाल होना चाहिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार छात्र व युवा के हित मे कार्य नही कर रही है। सरकार छात्र व युवाओं की आवाज को लाठियों से दबाने का काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार की नाकामियों को लेकर पूरे प्रदेश मे भ्रमण करने के पश्चात् सरकार के विरोध पार्टी बड़ा आन्दोलन छेड़ेगी। इस मौके पर बड़ी संख्या पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.