दुनिया में अब कोरोना की रफ्तार काफी हद तक थम चुकीं हैं, हालाँकि चीन अभी तक इस वायरस के चंगुल से आगे नहीं निकल पाया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कोविड के नए केस में काफी कमी आई थी और उसके बाद प्रशासन ने लॉकडाउन में ढील दे दी थी। हालाँकि अब हालात फिर बिगड़ते हुए नजर आ रहे है। आपको बता दें कि दक्षिणी चीनी शहर ग्वांगझू में लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर गई और यहां पर लोग कोरोना पाबंदियों से ऊब चुके हैं और अब हर तरह के प्रतिबंधों से निजात चाहते हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में बीते सोमवार देर रात लोगों को हाइझू जिले में एक पुलिस वाहन को पलटते हुए दिखाया गया है।
वहीं ग्वांगझू के एक निवासी ने कहा कि, ‘कल रात वहां काफी तनावपूर्ण माहौल था। सभी लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए थे। हमारे घर से एक किलोमीटर दूर ही विरोध हो रहा था।’ आपको बता दें कि बीते मंगलवार को चीन में 17,772 नए कोरोना मामले आए, जोकि एक दिन पहले सोमवार को 16,072 और अप्रैल के बाद से सबसे अधिक हैं। वहीं ग्वांगझू में कोविड-19 के अधिकांश मामले हाइझू इलाके में ही हैं। इसके पहले बीते सोमवार को ग्वांगझू में 5,000 से अधिक मामले सामने आए। इसी के साथ अन्य प्रांतों के सैकड़ों प्रवासी मजदूर हाइझू जिले के कपड़ा उद्योग में काम करते हैं।
आपको बता दें कि सख्त लॉकडाउन के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का खतरा मंडरा रहा है और वो बार-बार इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। आपको जानकारी दे दें कि अधिकारियों ने अक्टूबर के अंत में दर्जनों रिहायशी इलाकों की पहचान करते हुए पाबंदियां लगा दी हैं। वहीं बीते सोमवार को जिले के लगभग दो-तिहाई हिस्से को कवर करने वाले लॉकडाउन के आदेश को बुधवार रात तक के लिए बढ़ा दिया गया।