फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला उद्योग व्यापार मaण्डल की मासिक बैठक मे विभिन्न समस्याओं समेत संगठन मजबूती और प्रशासन चलाये जा रहे अतिक्रमण की सराहना करते हुए चैक बाजार मे एक प्रतिष्ठान मे हुयी चोरी का खुलासा किये जाने की मांग को लेकर चर्चा की गयी।
रविवार को हरिहरगंज स्थित होटल शांतिगंगा मे जिला उद्योग व्यापार मण्डल की मासिक बैठक सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष फरत अली सिद्दकी ने प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब जल्द ही शहर अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा और लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। बैठक मे उपस्थित व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा कि अभी भी जीटीरोड़, बस स्टाप ज्वालागंज मे जाम की समस्या है जिस पर विशेष ध्यान देकर अभियान को तेज किया जाये। वहीं तीन दिन पूर्व चैक बाजार मे एक व्यापारी की दुकान मे हुयी चोरी का खुलासा जल्द से जल्द किये जाने की पुलिस प्रशासन से मांग की। बैठक मे शहर के प्रमुख स्थानांे पर विक्रम टैक्सी आदि के चलते लगने वाले जाम से भी राहत दिलाने के लिए चर्चा की गयी। साथ ही वितरक संघ, ट्रक एसोसिएशन, लाॅज व होटल संघ, बस एसोसिएशन का चुनाव कराकर शीघ्र गठन किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन नगर महामंत्री राजकमल मौर्या ने किया। इस मौके पर ज्ञानेन्द्र सिंह, मो0 अकरम, अंसार अहमद, चुन्ने मियां, खलील अहमद, मो0 जावेद, कैलाश चन्द्र मौर्य, राजकुमार मिश्रा, प्रकाश सिंह, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।