मोक्षदायिनी मां गंगा की निर्मलता और अविरलता हमारा संकल्प: कृष्णदास – पतित पावनी गंगा को स्वच्छ रखने को आगे आये समाज
फतेहपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तवावधान में नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नमामि गंगे जिला सम्मेलन का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें मोक्षदायिनी मा गंगे को स्वच्छ व पवित्रता बनाये रखने के लिये समाज को आगे आने का आह्वान किया।
गुरूवार को आबूनगर स्थित एक मैरिज लान में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान नमामि गंगे जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टेलीविजन एवं हास्य कलाकर अन्नू अवस्थी, महामंडलेश्वर महन्त कृष्णदास एवं अतिथि के रूप में बाल योगी अरूण चौतन्य रहे। कार्यक्रम का संचालन रचना तिवारी ने किया। महामंडलेश्वर महन्त कृष्णदास समेत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एवं अतिथियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गंगा किनारे से आए हुए गंगा दूतों ने स्वागत गीत गाकर सभी कार्यक्रम में आए हुए लोगो का अभिनंदन किया। अरूण चैतन्य ने युवाओं को स्वच्छता और पवित्रता में अंतर समझाया कहा कि स्वच्छ नदिया आपको बहुत मिलेंगी पर पवित्र नदी गंगा है और इसी को हमे स्वच्छ करके रखना है। महामंडलेश्वर महन्त कृष्णदास ने गंगा पर विस्तृत चर्चा करते हुए युवाओं को जागरूक किया। अन्नू अवस्थी ने अपने हास्य मिजाज से लोगो को नमामि गंगे कार्यक्रम की बहुत बहुत बधाई दी। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय, नेयुके जनपद के एपीए सुशील कुमार बाजपेयी, जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, जेल अधिक्षक मो अकरम खान, प्रभारी निदेशक वन विभाग पूर्व युवा अधिकारी शमीम बेगम आदि मौजूद रहे।