दस मे से पांच जोड़ों का परिवार परामर्श केन्द्र मे हुआ सुलह समझौता पांच जोड़ों का दूसरा पक्ष रहा नदारद
बाँदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन जी के निर्देशानुसार महिला थाना जनपद बाँदा में महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह जी की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केन्द्र में सुलह समझौते का आयोजन किया गया।इस आयोजन में दस आवेदन सुलह समझौते के आये।जिसमें से पाँच जोड़ों में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ।एक मामले में मालती देवी निवासी इन्द्रा नगर बाँदा के साथ उनके पुत्र और बहू से विवाद को निपटाया दूसरे मामले में श्रीमती अलीफ़ा निवासी नुनिया मोहल्ला बाँदा और उनकी सास श्रीमती आसमा के साथ हुए विवाद को निपटाया तथा तीन जोड़ों को क्रमशःश्रीमती सपना श्रीवास्तव पत्नि रवीन्द्र श्रीवास्तव निवासी अतर्रा बाँदा,श्रीमती पुष्पा पत्नि सुनील निवासी ग्रामओरन थाना बिसंडा बाँदा, श्रीमती मंजू पत्नि रामबाबू निवासी ग्राम सैमरी थाना तिंदवारी बाँदा को महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह और परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक ,जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी समाजसेवी बाँदा,मोहम्मद शमीम समाजसेवी बाँदा के द्वारा आपस में साथ रहने के लिए तैयार किया।तत्पश्चात महिला थानाध्यक्ष संगीता सिंह के द्वारा तीनों जोड़ों को माला पहनाकर साथ रहने का संकल्प दिलाया और खुशी खुशी दोबारा नया जीवन जीने के लिए विदा किया।इस आयोजन में महिला थाने का समस्त स्टाफ़ और जोड़ों के माता पिता और गाँव के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।