बबेरू कस्बे के ओरन रोड मे अनियंत्रित होकर खंती मे पलटी रोडवेज बस,3 पुरूष 1महिला घायल

 

                             बाँदा ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श

बबेरू/बाँदा। जनपद के बबेरू थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओरन रोड पुलिया के पास रोडवेज बस खंती मे पलट गयी जहाँ एक बड़ा हादसा होने से टल गया रोडवेज बस मे 20 यात्री सवार होने की जानकारी हुई है जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस की रफ्तार अधिक तेज होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर के सड़क किनारे खंती में जा गिरी बस में सवार लगभग 20 लोग थे जिसमें 4 लोग घायल हो गए है सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ओरन रोड से मामला सामने आया है जहां पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस चित्रकूट कर्वी से ओरन बबेरू औगासी होते हुए कानपुर जा रही थी इसी दौरान बस की गति अधिक तेज होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर के सड़क किनारे खंती में जा गिरी बस में लगभग 20 लोग सवार थे जिसमें से 3 पुरुष 1 महिला यात्री घायल हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पहुंचाया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर बाँदा जिले से सामने आया है और एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। चालक परिचालक घटनास्थल से बचकर निकल गये है ।घटना की जानकारी बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री सियाराम ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.