5.6 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत, 300 से ज्यादा घायल, दहशत में लोगों ने इमारतें खाली कीं

 

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप में 20 लोगों की मौत हो गई। 300 लोग घायल हैं। भूकंप का एपीसेंटर जावा के सियांजुर में था।

सियांजुर के अधिकारी ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में टूटी हुई इमारतें दिखाई दे रही हैं। कारों पर मलबा नजर आ रहा है। ये वीडियो आधिकारिक अकाउंट्स से शेयर नहीं किए गए हैं। लोग अपने अकाउंट्स से भूकंप के वीडियो शेयर कर रहे हैं।

इंडोनेशिया के न्यूज चैनल मेट्रो टीवी को इमारत के पास मौजूद अधिकारी ने बताया कि अभी हम केवल इतना कह सकते हैं कि हमने एक महिला और एक बच्चे को बचाया है। एक की मौत हो गई। अभी हम आपसे केवल यही कह सकते हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वो फिलहाल अपनी इमारतों से बाहर रहें, क्योंकि आफ्टरशॉक्स की आशंका है।

दुनिया में हर साल 20,000 हजार भूकंप आते हैं
हर साल दुनिया में कई भूकंप आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता कम होती है। नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर हर साल करीब 20,000 भूकंप रिकॉर्ड करता है जिसमें से 100 भूकंप ऐसे होते हैं जिनसे नुकसान होता। भूकंप कुछ सेकेंड या कुछ मिनट तक रहता है, लेकिन अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक रहने वाला भूकंप 2004 में हिंद महासागर में आया था। यह भूकंप 10 मिनट तक रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.