आरोपी बोला- इज्जत की बात थी, इसलिए मारना पड़ा
पुलिस टीम के मुताबिक वह जनता इंटर कॉलेज ग्राउंड के पास स्थित नीम के पेड़ के पास छुपकर मोबाइल चला रहा था। साथ ही भाभी के घर आ जा रहे लोगों पर भी नजर रख रहा था। पुलिस गिरफ्त में आए भूरा का कहना था कि पाप का घड़ा भर गया था, अब इज्जत की बात थी, इसलिए मारना पड़ा।
पुलिस टीम के मुताबिक वह जनता इंटर कॉलेज ग्राउंड के पास स्थित नीम के पेड़ के पास छुपकर मोबाइल चला रहा था। साथ ही भाभी के घर आ जा रहे लोगों पर भी नजर रख रहा था। पुलिस गिरफ्त में आए भूरा का कहना था कि पाप का घड़ा भर गया था, अब इज्जत की बात थी, इसलिए मारना पड़ा।
पिता के बाद मां की मौत से टूटा दुखों का पहाड़
गुड़िया और विजय के तीन बच्चे लाली, अकांक्षा और शिवा हैं। दो साल पहले पिता विजय की गुजरात के अहमदाबाद में मौत हो गई थी। उसके बाद गुड़िया बच्चों के साथ गांव में रहने लगी थी। एक साल पहले महिला ने विजय के मौसेरे भाई राम प्रकाश से शादी कर ली थी।
गुड़िया और विजय के तीन बच्चे लाली, अकांक्षा और शिवा हैं। दो साल पहले पिता विजय की गुजरात के अहमदाबाद में मौत हो गई थी। उसके बाद गुड़िया बच्चों के साथ गांव में रहने लगी थी। एक साल पहले महिला ने विजय के मौसेरे भाई राम प्रकाश से शादी कर ली थी।
बच्चों को उनको सगे पिता के प्यार की कमी हमेशा खली। अब मां गुड़िया की मौत के बाद तीनों बच्चों पर दुखों का पहाड़ जैसे टूट गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आने पर बच्चे मां के शव से लिपटकर खूब रो रहे थे। परिजनों ने बच्चों को कई बार संभाला और ढांढस बंधाते नजर आए।