फतेहपुर। महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसमे 274 छात्र-छात्राओं स्मार्ट फोन दिया गया।
मंगलवार को शहर के शांति नगर स्थित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता रहे। महाविद्यालय प्राचार्य बृजेंद्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह समेत अन्य सभी अतिथियों का माला पहनाकर बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बीए तृतीय वर्ष के 274 छात्र-छात्राओं कोई स्मार्टफोन दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही पढ़ाई में दक्ष बनाने के लिए स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं इंटरनेट के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई संबंधी समस्याओं का बेहतर निराकरण कर सकेंगे एवं महत्वपूर्ण लेखों को पढ़ सकेंगे। विशिष्ट अतिथि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बाबत जानकारी देते हुए सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के हितों में किए जा रहे कार्यों एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से हुनरमंद बनाए जाने का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन अनूप शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉक्टर मुजाहिद रजा, प्रबंध समिति के सदस्य अशोक कुमार गौड़, अश्वनी सिंह चौहान समेत विद्यालय परिवार के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।