जन सहयोग के बगैर पुलिस के लिए कोई भी काम कर पाना असंभव

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने कहा कि पुलिस तो अपना काम करते हैं और इसके लिए जन सहयोग भी आवश्यक है जन सहयोग के बगैर पुलिस के लिए कोई भी काम कर पाना असंभव है। लोगों में आज भी इस बात को लेकर भरोसा है कि अगर वह किसी भी मामले को लेकर पुलिस के पास जाएंगे तो उन्हें न्याय मिलेगा। पुलिस को भी चाहिए कि जनता के भरोसे को कायम रखें। वह आज मौरावां थाना परिसर में क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह द्वारा आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने जिले में बढ़ते मार्ग दुर्घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को चाहिए कि हेलमेट लगाकर चलें और अगर कोई हादसा हो जाता है तो सड़क जाम करने की कोशिश ना करें इससे आम जनमानस को ही परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि उन्नाव पुलिस के पास अब इतनी व्यवस्था है कि अगर कोई अपराधी भाग ना चाहे तो उन्नाव जनपद के 27 मार्गों को तत्काल सील किया जा सकता है जिससे अपराधी जिले के बाहर भाग नहीं सकता और इसके अलावा उन्नाव जनपद के प्रत्येक थानों में CC कैमरे लगवा दिए गए हैं ताकि यहां आने वाले फरियादियों एवं पुलिस के व्यवहार पर निगरानी रखी जा सके. पुलिस के लिए सबसे बड़ा कलंक क्या होता है कि पुलिस हवालात में जब किसी कैदी की मृत्यु हो जाती है तो इस की भी व्यवस्था कर ली गई है हवालात के अंदर कैदी की गतिविधियां क्या है CC कैमरा द्वारा इस पर भी निगरानी रखी जाएगी और इसके लिए हमारा स्टाफ निरंतर चौकसी रखेगा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम लोग भी आप ही लोग के लोगों की तरह है जब तक नौकरी है पत्थर सेवा में है रिटायर होने के बाद हम लोग भी अपने घरों में जाकर समाज में ही रहकर अपना जीवन यापन करेंगे इस नौकरी में सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि अवकाश ग्रहण करते-करते अमूमन पुलिसकर्मी ब्लड प्रेशर या शुगर के मरीज हो जाते हैं। इसके लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को चाहिए कि कम से कम 15:20 मिनट योग का सहारा ले और या फिर फिजिकल एक्सरसाइज तो उन्हें सिखाई गई है उसके लिए कुछ समय निकालें।
    इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह ने वर्तमान पुलिस प्रशासन के प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार की मंशा है कि पुलिस और नागरिकों के बीच में सीधा तालमेल बना रहे। महिला कप्तान ऑफिस के लिए नागरिकों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में मदनलाल चौरसिया पवन सिंह बलवीर सिंह प्रधान गुलरिया आदि ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर के पांच लोगों को सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक उन्नाव विधायक पुरवा एवं पुलिस उपाधीक्षक पुरवा का माल्यार्पण कर बदलू का सुशील दीक्षित मंगू सिंह दिनु चौरसिया शिवकरण त्रिपाठी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
आज के इस कार्यक्रम में रमेश प्रधान गुलरिया प्रधान लौटाना प्रधान फरेंदा करवा ग्राम प्रधान रमेश बाजपेई पत्रकार प्रदीप कुमार पांडे पवन सिंह दौलत सिंह मदन चौरसिया सुनील कुमार मिश्र विनोद दीक्षित अरुण कुमार दीक्षित मोहित दीक्षित रामबाबू राजेश चौधरी संजय पाल नीरज सोनी आदि लोग विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद अशरफ प्रभारी निरीक्षक थाना मौरावां में अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार जय शंकर पांडे द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.