दो वाहन चोर गिरफ्तार, दस बाइकें बरामद – कैथपुरवा पावर हाउस के समीप खाली आवास पर छिपाकर रखीं थीं बाइकें
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरों को एक बाइक के साथ धर दबोचा। जिनकी निशानदेही पर कैथपुरवा पावर हाउस के समीप खाली आवास में छिपाकर रखी गयीं अन्य नौ बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हुसैनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी स्वाट टीम के प्रभारी अनिरूद्ध द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गये और दोनों टीमें वांछित अपराधियों के बाबत बातचीत करने लगी। तभी मुखबिर की सूचना पर दो बाइक चोरों को पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम शैलेंद्र सोनकर उर्फ राहुल पुत्र रमेश सोनकर निवासी कल्याणपुर बेती थाना डलमऊ जिला रायबरेली व अर्जुन सोनकर पुत्र होरीला निवासी बसोहनी थाना हुसैनगंज बताया। पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने कैथपुरवा पावर हाउस के समीप एक खाली आवास पर छिपाकर रखीं गई चोरी की अन्य बाइकें भी बरामद की। चोरों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली हुसैनगंज थाने के उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान, उपनिरीक्षक राम सिंह, कांस्टेबल वासिद अली, विकास सिंह, बृजमोहन, यादवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा स्वाट टीम के कांस्टेबल पंकज सिंह, अमित दुबे, अतुल त्रिपाठी, शैलेंद्र कुशवाहा, अजय यादव शामिल रहे।