हरदोई |आज जनपद के चतुर्थ वृक्ष भंडारे का शुभारंभ विकास खण्ड बावन के अन्तर्गत ग्राम नेवादा में रेडक्राँस सोसायटी के सचिव आलोक श्रीवास्तव,वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पांडेय,राजेश सिंह (पूर्व प्रधान• नेवादा) तथा हर्षवर्धन सिंह ने ग्रमीणो को पौधे वितरित किये इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करना एक पुनीत कार्य है| पौधे हमारे मित्र होते है अत: अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी का श्रगांर करना चाहिए| पौधारोपण की मुहिम के लिए उन्होंने युवाओं का आह्वान किया| आयोजक युवा आकाश सिंह (प्रधान, नेवादा)और क्षेत्र पंचायत सदस्य उदित प्रताप सिंह ने कहा कि पौधारोपण वर्तमान समय मे आवश्यकता है भंडारे में पौधा वितरण के साथ-साथ उसके संरक्षण संकल्प कराया गया है जनपद हरदोई मे पौधारोपण की मुहिम संकल्प- 1000 चला रहे शिक्षक श्याम जी गुप्ता ने जानकारी देते हुऐ बताया कि लोग पौधारोपण हेतु जागरूक हो रहे है| व्याक्ति को जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगाँठ तथा अपने सभी मांगलिक कार्यक्रम मे पौधा रोपित करना चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ्य पर्यावरण मिल सके| उन्होंने कहा जल्द ही हरदोई को हरा भरा शहर वनाया जायेगा| आज भंडारे के दौरान गाँव मे पौधे रोपित कर लोगों को पर्यावरण से जोड़ने का प्रयास किया गया| भंडारे में लगभग 750 पौधे वितरित किये गये| भंडारे में आम,आंवला,जामुन,अमरूद,पीपल,बरगद,नीम,कंजी,पकरी,कदम्ब,चीतबन,गोल्ड मोहर,सहित कुल 17 प्रकार के पौधे वितरित किये गये जिसमें अधिकाश्त: फलदार थे आयोजन में शिक्षकों की मिशन रिस्माइव टीम ने सहयोग प्रदान किया| समापन पर पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज अवस्थी,विमलेश दीक्षित,शिव सिंह,गुरूलाल प्रधान,हेमन्त सिंह,हर्षवर्धन सिंह,कौशल अवस्थी,अवनीश श्रीवास्तव,राजेश प्रधान,शबील खाँन,नीरज प्रधान,भोले प्रधान,कुल्दीप द्विवेदी,नीरज अवस्थी,अखिलेश गुप्ता,नितीश,अशोक सिंह,करूणेश सिंह,नथ्यू प्रधान,सर्वेश सिंह,रजनीश,अवनीश तिवारी,विमलेन्द्र वर्मा,गौरव मिश्र,सचिन,राजीव चौहान,सत्येन्द्र श्रीवास्तव,मोहम्मद अली,अमित शुक्ला,अभिषेक गुप्ता,रोहित सिंह,सुमित सिंह,जयदीप सिंह,आलोक मिश्र,देवाशीष प्रताप सिंह सहित अनेकों ग्राम वासी उपस्थिति रहें |