फतेहपुर। शहर क्षेत्र में कचरा निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद ने कबाड़ विक्रेताओं व स्क्रैप डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में विचार-विमर्श किया गया। तत्पश्चात पालिका ने कबाड़ बीनने वालों की सूची मांगी। जिससे उन्हें निकाय की ओर से परिचय पत्र उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने की। बैठक में स्क्रैप यूनियन के जिलाध्यक्ष अकरम खान उर्फ गुड्डू के अलावा शहर क्षेत्र के अन्य कबाड़ विक्रेताओं ने हिस्सा लिया। कबाड़ विक्रेताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया। तत्पश्चात समस्याओं के निस्तारण के लिए रास्ता खोजा गया। इसके अलावा शहर में कचरा निस्तारण के लिए भी कबाड़ विक्रेताओं से पालिका कर्मियों से बातचीत की। बैठक को संबोधित करते हुए ईओ ने कहा कि शहर में कबाड़ बीनने वालों की संख्या कितनी है इसकी जानकारी पालिका को मुहैया कराई जाये। जिससे निकाय की ओर से उन्हें परिचय पत्र उपलब्ध कराया जा सके। परिचय पत्र बन जाने से कबाड़ बीनने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर निकाय के सफाई एवं खाद निरीक्षक स्वच्छ भारत मिशन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. हबीब के अलावा कबाड़ विक्रेता मो. शमीम, मुमताज, संजय श्रीवास्तव, नसीम, अंजुम, हनीफ आदि उपस्थित रहे।