किसानों के लिये कम लागत पर पौध होगी तैयार – मिनी एक्सिलेंस सेंटर के माध्यम से किसान हो रहे लाभान्वित: आशीष

फतेहपुर। राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग के प्रभारी आशीष सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान शासन द्वारा किसानों के हितों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि किसान बागबानी से संबंधित अपनी समस्याओ एव सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसी भी कार्यदिवस में कम्पनी बाग कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
गुरुवार को सिविल लाइन स्थित राजकीय उद्यान विभाग कम्पनी बाग में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी किये जाने को लेकर किये जा रहे प्रयासों के क्रम में किसानों को बागबानी संबंधित उन्नत किस्म के बीजों की उपलब्धता व सब्ज़ियों की फार्मिग करने के बेहतर तरीको को जानकारी उपलब्ध कराए जाने के साथ ही मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस के माध्यम से किसानों को स्वयं का बीज देकर एक रुपये प्रति पौध की दर से तैयार कराकर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस तरह की योजनाओं से बड़े किसानों के अलावा मंझोले व छोटे किसान एव स्वयं का किचन गार्डेन बनाने के इच्छुक व्यक्ति भी लाभान्वित हो सकते है। बताया कि बागबानी संबंधित समस्याओ, शासकीय योजनाओं की जानकारी या पौध लेने के लिये किसान उनके कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। बताया कि कम्पनी बाग में हरी मिर्च, टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी, पत्ता गोभी, ब्रॉकली आदि के विभिन्न प्रजातियों के पौध किसानो के लिये उपलब्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.