लखनऊ। लखनऊ में हज यात्रा के दूसरे दिन रविवार को यात्रियों को लंच पैकेट में बदबूदार बिरयानी व मटन कोरमा परोसा गया। इससे नाराज तीन सौ यात्रियों ने परिवारीजनों के साथ मिलकर हज हाउस में जमकर हंगामा किया। बाद में वे भूखे ही एयरपोर्ट रवाना हो गए। इधर, राज्य हज कमेटी ने पहले मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा बढ़ता देख सऊदी एयरलाइंस के एमडी को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद लंच पैकेट के वितरण को रोककर नाश्ते का प्रबंध किया गया। बता दें, एयरलाइंस ने हज यात्रियों के भोजन व नाश्ते का ठेका राजधानी की मशहूर वाहिद बिरयानी को दिया है। हज हाउस में ठहरे तीन सौ हज यात्रियों को रविवार सुबह 11.35 बजे फ्लाइट नंबर एसवी 5916 से मदीना रवाना होना था।
वे हज हाउस में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सऊदी एयरलाइंस के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें नाश्ते के बजाय भोजन के पैकेट दिए गए। लोगों ने पैकेट खोला तो उसमें तेज बदबू आ रही थी। इससे कई यात्रियों को उल्टी होने लगी। मोहम्मद शफीक, राशिदा बानो, यासमीन, तुफैल अहमद व सबीहा खानम समेत दर्जनों हजयात्रियों ने इसकी शिकायत हज कमेटी के अधिकारियों से की। जका उल्लाह, एमडी, सऊदी एयरलाइंस का कहना था कि हजयात्रियों को अब लंच पैकेट की जगह सिर्फ नाश्ता दिया जाएगा। इसमें ताजे फल, जूस और स्नैक्स देने के निर्देश दिए गए हैं।जबकि आबिद अली कुरैशी, संचालक, वाहिद बिरयानी ने सफाई दी है कि एयरलाइंस के आदेश के तहत फ्लाइट से छह घंटे पहले लंच पैकेट उनके कार्यालय पहुंचा रहे थे। इसलिए गर्म बिरयानी व मटन कोरमा से बदबू आने की शिकायतें मिलीं। जबकि हम लंच पैकेट फ्लाइट से ठीक दो घंटे पहले पहुंचाना चाहते थे।