फतेहपुर। जीवन बड़ा अनमोल है इसकी रक्षा करना सभी का कर्तव्य है। यातायात नियमों का पालन न करने वाले अपनी जान जोखिम में डालते हैं। जरा सी चूक दुर्घटनाओं का सबब बनती है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और अनमोल जीवन की रक्षा करें। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार व पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रगति यादव के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने ज्वालागंज तिराहे पर आम जनमानस व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों व आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें, कार संचालन में सीट बेल्ट अवश्य लगायें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, मार्ग के फुटपाथ पर लगे सांकेतकों के मुताबिक वाहनों का संचालन करें, जेब्रा क्रासिंग को पार न करें, स्पीड को नियंत्रित रखें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, हमेशा अपनी लेन में वाहन का संचालन करें, अनावश्यक ओवर टेक न करें। यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उधर हाईवे पर नशे की हालत में आए वाहन चालक व ओवरस्पीड वाहनों की चेकिंग की गई। इसके साथ-साथ हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही की गई।