कांग्रेसियों ने संविधान की प्रस्तावना का किया पाठ – लोकतांत्रिक मूल्यों में किये जा रहे कुठाराघात पर व्यक्त की चिंता

फतेहपुर। संविधान दिवस का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में किया गया। संविधान के प्रस्तावना का पाठ करके कार्यक्रम शुरू हुआ तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों पर वर्तमान सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे कुठाराघात पर वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि हमारा लोकतंत्र महान है और यहां के 140 करोड़ देशवासियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर पचहत्तर वर्षों से चल रहे तंत्र में सांस ली है। संविधान निर्माताओं की उसी भावना को आत्मसात करते हुए हर नागरिक को संविधान सम्मत आचार व्यवहार के लिए संघर्षरत रहना होगा। आज की गोष्ठी में रामशंकर शुक्ला, मोहसिन खान, सुधाकर अवस्थी, संतोष कुमारी शुक्ला, शिवाकांत तिवारी, ओम प्रकाश गिहार, मो. आलम, वीरेंद्र गुप्ता, विनय तिवारी, शादाब अहमद, अशोक दुबे, मो. सलीम, इकबाल अहमद आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.