प्रतिभावान छात्र छात्राओं ,समाजसेवियों को सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया

न्यूज़ वाणी

प्रतिभावान छात्र छात्राओं ,समाजसेवियों को सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा। शहर से दो किलोमीटर दूर डाड़िन पुरवा तिंदवारी चौराहा बाईपास प्रयागराज मार्ग श्री बामदेव ग्रुप इंडिया होम सलूशन प्राइवेट लिमिटेड बाँदा प्रोपराइटर श्री अजीत गुप्ता जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन बांदा जनपद क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश कुमार निरंजन जन उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष बांदा एवं बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सहयोग से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। एवं बांदा जनपद क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम कार्य करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्था कालेजों एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों का मंचासीन अतिथियों के माध्यम से सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मुकेश यादव प्राचार्य रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती किरण सेठी आंगनबाड़ी जिलाध्यक्ष संघ बाधा द्वारा की गई,
कार्यक्रम का संचालन श्री इंद्रजीत सिंह द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में बुंदेलखंड के महान समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित *संतोष गंगेले कर्मयोगी* नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे।
अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर केएस कुशवाहा प्राचार्य पंडित जैएन डिग्री कॉलेज बांदा, डॉ दीपाली गुप्ता प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय बांदा, श्रीमती पूनम गुप्ता प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज बांदा, कुमारी वीणा गुप्ता प्रधानाचार्य बालिका इंटर कॉलेज बांदा मेजर मिथिलेश कुमार पांडे प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज बांदा श्रीमती वंदना गुप्ता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बांदा तथा कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि उमाशंकर पटेल श्री शिवपूजन पटेल अधिवक्ता बांदा श्री विद्याभूषण जी एवं श्री यशवंत पटेल जी श्री दिनेश पटेल जी बृजेंद्र पटेल जी श्री सुरेश पटेल जी एवं बांदा जनपद क्षेत्र के अनेक राजनीतिक पदों पर पद आसीन जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सदस्य तथा गणमान्य नागरिक पत्रकार गायक साहित्यकार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन एवं सरदार वल्लभभाई पटेल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम श्रीमती सावित्री बाई फुले के चित्रों पर पुष्प माला और पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ की गई । पश्चात श्री गणेश श्री सरस्वती बन्ना की गई ।
विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सरदार वल्लभभाई पटेल सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया शॉल श्रीफल एवं शील्ड और चित्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारतीय संस्कृति संस्कारों एवं नैतिक शिक्षा व्यवहारिक जीवन पर लगातार बुंदेलखंड सेवा देने के लिए बुंदेलखंड के समाजसेवी सम्मानित अतिथि संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड को सामाजिक समरसता और शिक्षा संस्कृति के लिए मंचासीन अतिथियों और आयोजन समिति ने विशेष रूप से सम्मान दिया गया । कार्यक्रम में श्रीमती उमा पटेल प्रिंसिपल एवं श्रीमती श्रद्धा निगम समाज सेविका ने अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।
कार्यक्रम के आयोजन पर संयोजक श्री दिनेश कुमार निरंजन ने प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दो दशक तक काम किया है उसके बाद समाज सेवा पत्रकारिता साहित्य के क्षेत्र में काम करने के बाद बांदा जनपद में शिक्षण संस्था महाविद्यालय समितियों के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर उनकी स्मृति और व्याख्यान तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 100 से अधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कार सम्मान से सम्मानित करने का अवसर प्रदान हुआ ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बांदा जनपद क्षेत्र में गरीबों की मदद पीड़ित परेशान हो कि सहयोग करने तथा सस्ते दरों पर भूमिहीन आवास इन व्यक्तियों को आवासीय प्लाट और भवन प्रदान करने की पहल करने वाली श्री दिनेश कुमार निरंजन के इस साहसिक और समाज को दिशा देने वाला विशाल आयोजन करने के लिए मुख्य अतिथि डॉ मुकेश यादव जी ने उनकी सराहना की उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा के साथ संस्कारों और नारी शक्ति के विकास पर बात रखी , कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी आगे बढ़ रहे हैं लेकिन संस्कारों का पतन हो रहा है भारत को यदि विश्व गुरु बनाना है तो हमें अपनी भारतीय संस्कृति और संस्कारों की अलग अपने इतिहास को संजोकर महापुरुषों की जीवनी को पढ़कर घर परिवार में माता-पिता गुरु का सम्मान करना होगा बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए यह काम कार्यक्रम के आयोजक श्री दिनेश कुमार निरंजन द्वारा बांदा जनपद में शुरू किया गया है जिसके बहुत अच्छे परिणाम होंगे ।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता ने कहा कि बांदा जनपद में इस तरह का कार्यक्रम जो श्री दिनेश कुमार निरंजन द्वारा किया गया है समाज को दिशा देगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती किरण सेठी ने कहा कि इस तरह के विशाल कार्यक्रम बांदा जनपद क्षेत्र के लिए उदाहरण बन गया है एक मंच पर बांदा जनपद क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राथमिक पाठशाला तक के शिक्षकों को और उनके प्रधानाचार्य, प्रिंसिपल प्राचार्य को जो सम्मान दिया गया है इससे समाज को नई दिशा मिलने वाली है बांदा जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें और आत्मविश्वास को स्थान दें जिससे घर परिवार समाज और देश विकसित होगा । कार्यक्रम में शिक्षाप्रद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए तथा कत्थक नृत्य बेटियों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने सराहना की कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संयोजक आयोजक श्री दिनेश कुमार निरंजन द्वारा किया गया समापन के बाद प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.