स्कूल परिसर में अनियमितताओं का लगा अंबार,जगह जगह लगा कूड़े का ढेर!
डीह-रायबरेली-एक तरफ जहॉ प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों के भविष्य के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है! वहीं उनके ही मातहत बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहें हैं! ऐसा ही मामला है डीह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी के प्राथमिक विद्यालय भटपुरवा का जहॉ पर वर्षों से स्कूल परिसर बच्चों के पढ़ने की जगह भैंस का तबेला बना हुआ है परंतु प्रधानाध्यापक से लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा इस कोई प्रकिया या कार्यवाही ना करना कहीं ना कहीं भ्रष्ट नौकरशाही को दर्शाता है! यही नही स्कूल में परिसर में अनियमितता इस कदर हावी है कि जगह जगह गंदगी व कूड़े का ढेर लगा है! वहीं बच्चों की संख्या ज्यादा होने से व एक हैंडपंप होने से बच्चों को पानी के लिये दर दर भटकना पड़ता है!किंतु जिम्मेदार लोग आज भी अंजान बने है!
वहीं प्रधानाध्यापक राकेश जायसवाल का कहना है कि स्कूल के अनियनितताओं के बारे में प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक कई बार शिकायत की परंतु कोई सुनता नहीं है!स्कूल में भैंस बंधने को कई बार मना किया गया फिर भी जबरन भैंस बॉध देते है! जिससे बच्चों के पढ़ने में बाधा होती है!
वहीं इस संबंध मे खंड शिक्षा अधिकारी डीह से बात करना चाहा तो उनका फोन बंद होने से बात नही हो सकी!