गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही नेकी की दीवार

फतेहपुर। युवा विकास समिति की संचालित नेकी की दीवार चार वर्षों से गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। बता दें कि नेकी की दीवार ऐसी दीवार है जहां एक तरफ लिखा हुआ है जो भी चीज आपके पास अधिक है वो यहां छोड़ जाएं तो दूसरी तरफ लिखा है जो आपकी जरूरत का है यहाँ से ले जाएं। यह दीवार शहर के दो स्थानों पर संचालित है। पहली दीवार शहर के गांधी पार्क और दूसरी दीवार शादीपुर क्रॉसिंग पर गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के साफ कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह नगर के जरूरतमंदों के काम आ जाए तो आप उक्त सामान को नेकी की दीवार को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने कहा कि इस ठंड कोई भी गरीब की ठंड लगने से मौत न हो पाए। यह समाज की जिम्मेदारी है। हम सबको आगे आकर अपने आस-पास गरीबों की मदद करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.