किसान व घरों की विद्युत व्यवस्था होगी अलग-अलग: साध्वी – गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक केंद्रीय योजनाओं को पहुंचाएं पत्रकार: विजय कुमार – सूचना प्रसारण मंत्रालय ने किया ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन

फतेहपुर। सूचना कार्यालय (पीआईबी) लखनऊ, सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्दघाटन ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार इस फार्मूले पर विचार कर रही है कि भविष्य में किसानों और घरों की विद्युत व्यवस्था अलग अलग कर दी जाएगी। जिससे किसानों को सहूलियत होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांवों के विकास में अत्यधिक रुचि लेते हैं और किसानों का विकास उनके हृदय के केंद्र में है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पीआईबी के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने कहा गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पत्रकारों को पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का मतलब ये नहीं कि सिर्फ खामियां ही निकाली जाएं, समाज के विकास के लिए सकारात्मकता भी आवश्यक है। कार्यशाला में छात्रवृत्ति व शिक्षा से जुडी अन्य जानकारी देने के लिये शिक्षा मंत्रालय के अनुसचिव गज मोहन मीना और वरिष्ठ सलाहकार राघवेंद्र खरे भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं और सूचना प्रसारण अधिकारियों के बीच पत्रकारिता से जुड़े हुए गंभीर मुद्दों पर खुला संवाद हुआ। कार्यक्रम में पत्रकारों ने अहम मुद्दों पर एडीजी विजय कुमार के सामने अपनी बात रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.