हांथों मे हथौड़े लेकर लोग खुद अपने आशियाने को ढहाने मे जुटे

फतेहपुर। न्यूज वाणी शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान से शहर वीराना सा लगने लगा है चिन्हित मार्गों पर लोग खुद ही हांथों मे हथौड़े लेकर अपने आशियाने को गिराने मे जुटे हैं। पूरे दिन हथौड़ों की ठन-ठन कई मार्गों पर गूंजती रही। और अभियान की मानीटरिंग कर रहे उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी व पुलिस उपाधिक्षक कपिल देव मिश्रा लोगो को समय सीमा के भीतर चिन्हित स्थानों को मुक्त करने की हिदायत दे रहे हैं। आलम यह है कि इन दिनों चल रहे अतिक्रमण अभियान का खौफ सभी के चेहरे पर दिखाई पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से शहर मे चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को सफल बनाये जाने को लेकर जिस तरह से कवायत किये जाने का सिलसिला जारी है उससे अब लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसर किसी की भी सिफारिश सुनने को भी तैयार नही हैं जिससे लोगों के बीच अजीबों गरीब खौफ का माहौल किसी भी समय देखा जा सकता है। वहीं इस अभियान से मार्गो के किनारे बने आशियाने अब विराने विराने से लगने लगे हैं। बताते चले कि सदर क्षेत्र के पत्थर कटा चैराहे से लेकर अस्पताल मार्ग की काया पलटने का काम तेजी से शुरू हो गया है। वहीं मंगलवार को पत्थर कटा चैराहा से अस्ती जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका की टीम द्वारा सीमांकन किया गया जिसके बाद लोग चिन्ह लगने के बाद अपने-अपने आशियाने को तोड़ने के लिए हांथों मे हथौड़ा लेकर जुट गये। हर तरफ इस अभियान से अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान लोग मजदूरांे को खोजने मे लगे रहे। कुछ लोगों को मजदूरों की मण्डी मे मजदूर मिले लेकिन कुछ लोगों को खाली हांथ ही वापस आना पड़ा। पूरे दिन लोगों की छतों मे हथौड़ों की ठन-ठन की आवाज गूंजती रही। वहीं यातायात भी बाधित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.