दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे विद्युत कर्मी – समस्याओ के निस्तारण तक चलता रहेगा बेमियादी धरना-बुद्धराज

फतेहपुर। वेतन, पमोशन व पेंशन आदि मांगो को लेकर बिजली कर्मियों द्वारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। ऊर्जा निगम की ओर से किसी तरह का कोई आश्वासन न मिलने पर विद्युत कर्मियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं व मांगों पूरी होने तक लेकर धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी सँयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में हाइडिल कालोनी में विद्युत कर्मियों का धरना अध्यक्ष बुद्धराज व संयोजक राकेश कुमार पाल की अगुवाई में बुधवार को दुसरे दिन भी जारी रहा। वेतन विसंगतियां, पेंशन आदि समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा धरना दिया जा रहा है। अध्यक्ष बुद्धराज ने कहाकि धरना प्रदर्शन के पश्चात मशाल जुलूस निकाल कर सगठन ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर ऊर्जा निगम को विद्युत कर्मियों की समस्याओं से अवगत करवा दिया गया है परंतु निगम के लचर रवैय्ये व नकारात्मक कार्यप्रणाली के चलते अभी तक विद्युत कर्मियों को कोई आश्वासन नही दिया गया है। जिसके कारण संगठन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, सभी वर्तमान एव सेवा निवर्त विद्युत कर्मियों को कैशलेश चिकित्सकीय सुविधा, ऊर्जा निगम के सभी कर्मियों के लिये पावर सेक्टर इम्पलाइज प्रोटक्शन एक्ट लागू करना, सभी विद्युत कर्मियों एव अभियंताओं को पूर्व की भांति 9, 14 व 19 वर्षाे में दी जाने वाली प्रोन्नति लागू किये जाने एव सभी विद्युत कर्मियों एव संविधा कर्मियों को कई वर्षों से बकाया एरियर का भुगतान करने व कर्मियों और अभियंताओं की वेतन विसंगतियां दूर किये जाने की मांगों को लेकर संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है। जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नही हो जाता तब तक अनवरत धरना जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव इं नरेन्द्र नाथ, नीलेश मिश्रा, अधिशाषी अभियंता राजमंगल सिंह, ई अधिशाषी अभियंता, अधिशाषी अभियंता बीड़ी गुप्ता, राकेश वर्मा, अधीक्षण अभियंता सैय्यद अब्बास रिज़वी, ई कल्लू राम यादव, ई गुलाब प्रजापति, ई आदित्य त्रिपाठी, ई सत्य नारायण यादव, ई सुंदरम यादव, ई ज़ाहिद सिद्दीकी, जितेंद्र कुमार, ई संजय यादव, ई दशरथ कुमार, ई फूलचन्द्र, ई प्रभात यादव, ई फूलचन्द्र, दीप नारायण आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.