पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समय से करें निस्तारण: श्रुति – बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों ने डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

फतेहपुर। जिला सैनिक बंधु की बैठक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समय से प्राथमिकता के आधार कराये। बैठक में भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक सहायता संबंधी समस्याओं पर प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारी जांच करते हुए निराकरण कराये।
पूर्व में सम्पन्न हुई बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति से कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अ.प्रा.) ने जिलाधिकारी एवं पूर्व सैनिकों को अवगत कराया। पूर्व सैनिकों से लगभग 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिये। अंत में कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अप्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बैठक का समापन किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला पूर्ति अधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी हथगाम, खण्ड विकास अधिकारी खजुहा, जिला सैनिक बन्ध सदस्य पत्रकार बन्धुओं के साथ-साथ कार्यालय जिला सैनिक कल्याण के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.