यूपी में 75 घंटे का स्वच्छता अभियान शुरू, कूड़े के ढेर हटाकर बनेंगे सेल्फी प्वाइंट

 

यूपी के 75 जिलों के 750 निकायों में 75 घंटे का स्वच्छता अभियान शुरू हो चुका है। लखनऊ में इसकी शुरुआत नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का स्तर बढ़ाने के लिए हमने सफाई पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है। लखनऊ में पहले 740 जगह थी जहां कूड़ा फेंकते थे जिसमें से अब 110 बची है बाकी साफ हो गई है।

इस अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंर्तगत ‘प्रतिबद्ध:  75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय’ अभियान 1 दिसंबर से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश के 750 निकायों में कूड़ा एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों ‘गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स’ को पूर्णतया विलोपित कर स्वच्छ स्थान में परिवर्तित करने की योजना है। इन स्थानों पर सफाई के बाद सौंदर्यीकरण भी होगा और कई स्थानों को सेल्फी पॉइंट के तौर पर विकसित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.