निपुण भारत मिशन का सीडीओ ने किया शुभारंभ – नुक्कड़ नाटक के जरिये शिक्षा की अलख जगाने का होगा प्रयास

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के स्पेशल प्रोजेक्ट फार एक्टिविटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन का मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने विकास भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बारे में जन-जन को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया जाएगा। शिक्षा से ही अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण संभव है इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलायें। इसके लिए सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा को उन्नयन शिखर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में बच्चों के ज्ञान को निखारना है, उसके लिए परिषदीय विद्यालयों में इसके माध्यम से टेस्ट/परीक्षाएं आयोजित करायी जाएगी और बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षाधिकारी अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें कि अपने दायित्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.