फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी मोगरीबाग गांव के समीप एक स्कूली बस की स्टेयरिंग फेल होने से खंदक में घुस गई। जिससे चार छात्र घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उधर बस के खंदक में चले जाने की घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा क्योंकि बस में न तो जाली लगी थी और न ही फस्ट एड बाक्स था। एआरटीओ कार्यालय द्वारा दिये गये फिटनेस प्रमाण पत्र पर भी अब सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार खागा कस्बा स्थित एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव से लेकर सातों होते हुए खागा वापस आ रही थी। जैसे ही बस नरैनी मोगरीबाग के समीप पहुंची अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खंदक में घुस गई। हादसे के बाद बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसा होते ही आस-पास मौजूद लोग व राहगीर दौड़कर पहुंचे और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे में मयंक मौर्या, दिनेश, साधना देवी, शिवेंद्र कुमार घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। बस के चालक बसंतलाल ने बताया कि बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के चलते वह संतुलन खो बैठा और हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि हादसा वीभत्स नहीं हुआ।