गीता ज्ञान परीक्षा सम्पन्न, आज मिलेगा सम्मान

फतेहपुर। डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशों के प्रचार प्रसार व धर्म एवं संस्कृति के महात्म्य को समझने तथा उनका हमारे जीवन मूल्यों में महत्वपूर्ण योगदान की भावना को हर विद्यार्थी के हृदय में विराजमान करने के लिए जिले के पांच विद्यालयों एएस इंटर कॉलेज, स्व. डॉ सत्यनारायण भारती हायर सेकंडरी स्कूल अरबपुर, सुंदर सिंह इंटर कॉलेज, साई सिटी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खुशवक्तराय नगर के कक्षा 10 के विद्यार्थियों के मध्य श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोजक डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विद्यालयों से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कल (आज) श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित गीता जयंती के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में आचार्य रामनारायण, वर्षा श्रीवास्तव, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह, शरद श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी, शोभाराम तिवारी, चन्द्रहास सिंह, धीरज राठौर, दिनेश श्रीवास्तव व प्रबंधक आनंद विक्रम सिंह, पवन सिंह उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.