आरक्षण जारी होते ही कहीं खुशी कहीं गम – सामान्य सीटों के प्रत्याशी खुशी से झूमे, आरक्षण ने बिगाड़ी कईयों की गणित

फतेहपुर। नगर निकाय का आरक्षण जारी होते ही सभासद बनने की हसरत रखने वाले प्रत्याशियों के बीच कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखने को मिला। सदर नगर पालिका परिषद के 34 वार्डों के आये नवीन आरक्षण सूची के बाद तमाम वार्डों से भावी प्रत्याशियों की नींदे उड़ गई तो कईयो की बांछे खिल उठी है। वार्डों के जारी होने वाले नवीन आरक्षण में वार्ड नंबर एक अजगवां-ओबीसी, आवास विकास-ओबीसी, बक्सपुर-महिला, खंभापुर-अनुसूचित जाति महिला, गढ़ीवा-एससी, अंदौली-एससी, हरिहरगंज-अनारक्षित, झाऊपुर-महिला, रामगंज पक्का तालाब-ओबीसी, अरबपुर-अनारक्षित, नसीरपुर-महिला, राधानगर-ओबीसी, रेड़ईया-ओबीसी महिला, आबूनगर-ओबीसी महिला, मसवानी-महिला, अस्ती-अनारक्षित, ज्वालागंज-महिला, बाकरगंज-अनारक्षित, मुराइन टोला-महिला, सैय्यडवाड़ा-अनारक्षित, शादीपुर-अनारक्षित, ईसाइयन का पुरवा-अनारक्षित, देवीगंज-महिला, अमरजई-महिला, चौधराना-ओबीसी, पीरनपुर-ओबीसी महिला, कलक्टरगंज-ओबीसी, महाजरी-अनारक्षित, कृष्ण बिहारी नगर-अनारक्षित, खेलदार-अनारक्षित चंदियाना-अनारक्षित, पनी-अनारक्षित, सिविल लाइन-अनारक्षित, अहमदगंज-अनारक्षित घोषित किये गये हैं। सामान्य की झोली में आये वार्डों के भावी प्रत्याशियों व उनके समर्थक तो खुश दिखाई दे रहे है जबकि आरक्षित वर्ग के कोटे में जाने वाले वार्डों के सामान्य वर्ग वाले नेताजी व उनके समर्थकों के बीच मायूसी देखने को मिल रही है। तमाम ऐसे भी नेताजी है जो अभी तक खुद चुनावी समर थे लेकिन आरक्षण में सीट महिला के खाते में जाने के बाद घर की महिलाओं को चुनावी समर में उतारना मजबूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.