अटेवा पेंशन बचाओ मंच सात को निकालेगा कैंडल मार्च – सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक कार्य करने के लिए किया प्रेरित
फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की एक बैठक शिक्षक भवन में आयोजित हुई। जिसमें कई बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। आगामी सात दिसंबर को निकाले जाने वाले कैंडल मार्च की रूपरेखा तैयार की। सभी का आहवान किया गया कि सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक कार्य किया जाये। जिससे पेंशन बचाओ की लड़ाई लड़ी जा सके।
बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक निधान सिंह ने की। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से मिले दिशा-निर्देशों को साझा किया। 26 नवंबर ट्विटर अभियान की समीक्षा की गई। प्रदेश में डॉ. राम आशीष सिंह स्मारक भवन के लिए पदाधिकारियों से सहयोग लिया। राम आशीष के शहादत दिवस पर सात दिसंबर को कैंडल मार्च की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा एवं उदित सचान ने सभी ब्लॉकों की समीक्षा की और पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। खागा तहसील प्रभारी बालेन्द्र पटेल ने बताया कि सात दिसंबर को कैंडल मार्च खागा तहसील के हथगांव ब्लाक में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक पर संपन्न किया जाएगा और खागा में ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक में कार्यक्रम शुरुआत कर खागा बस स्टॉप से होते हुए कैंडल मार्च निकाला जाएगा। खागा तहसील के सभी ब्लाकों के कार्यक्रम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह एवं तहसील प्रभारी बालेन्द्र पटेल की देखरेख में संपन्न होगा। बिंदकी तहसील का कार्यक्रम दीपक पटेल अध्यक्ष खजुहा के नेतृत्व में आशीष सिंह एवं उमाशंकर साहू के दिशा निर्देशन में संपन्न किया जाएगा। फतेहपुर में कैंडल मार्च का कार्यक्रम पटेल नगर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से शुरू होकर सुभाष चौराहा पत्थर कट्टा होते हुए विद्यार्थी चौराहा से मुड़कर पुनः सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर समाप्त किया जाएगा। बैठक में हसवा कार्यकारिणी का गठन गया किया गया। जिसमें ब्लॉक संरक्षक मृत्युंजय सिंह एवं संदीप सिंह को बनाया गया। अटेवा हसवा ब्लाक संयोजक नवनीत शुक्ला, हसवा महामंत्री हर्षित कुमार, कोषाध्यक्ष रवि गौतम एवं सह संयोजक उमेश कुमार (पंचायती राज विभाग) संगठन मंत्री सत्य प्रकाश (माध्यमिक) एवं संगठन मंत्री अजय सिंह (स्वास्थ विभाग) को मनोनीत किया गया। नवनीत शुक्ला एवं हर्षित कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया कि हसवा कार्यकारिणी बेहतर कार्य कर पेंशन बहाली के आंदोलन में मील का पत्थर साबित करने का काम करेगी। संचालन जिला महामंत्री महेंद्र मौर्या ने किया। इस मौके पर पंकज कुमार, मुकेश मौर्य, राकेश सिंह, विनीत कुमार यादव, शिवेंद्र, विकास साहू, अभिनीत दीक्षित, अमिताभ यादव, बाबूलाल पाल, रमाशंकर गुप्ता, राजकुमार, संदीप यादव, डॉ असफिया मजहर, रामसेवक पाल, जिला मंत्री मनीष गुप्ता भी मौजूद रहे।