कोयला लदी मालगाड़ी से धुआं निकलने पर मचा हड़कंप – स्टेशन पर ट्रेन को रोक फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

फतेहपुर। प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं निकलता देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी तत्काल लोको पायलट को दी गई। तत्काल ट्रेन को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रोक कर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने डिब्बे में लगी हल्की आग को बुझाने का काम किया। तत्पश्चात मालगाड़ी आगे के लिए रवाना की गई।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की बोगियों में कोयला लगा हुआ था। जैसे ही मालगाड़ी रसूलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तभी रेलवे कर्मी ने मालगाड़ी के लोको पायलट को जानकारी दिया कि इंजन से 12 नंबर की बोगी में धुआं निकल रहा है। जानकारी मिलते ही मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन पर रोक कर फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी गई। कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड टीम के हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि मालगाड़ी में कोयला लदा है। उसी के एक बोगी में आग लगने की जानकारी पर आए हैं। मालगाड़ी के लोको पायलट राजकुमार-2 ने बताया कि प्रयागराज से जीएमसी तक कोयला लदी मालगाड़ी लेकर जा रहे थे। तभी इंजन से 12 नंबर बोगी में धुंआ निकलने की सूचना पर फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.