नेताजी की लाज बचायेंगी घर की महिलाएं – पुरूषों की जगह लगेंगे महिलाओं के पोस्टर – नगर पालिका से 12 सीटें महिलाओ के खाते में
फतेहपुर। योगी सरकार द्वारा निकायों में भी महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण लागू होने के बाद नगर निकाय की सदर नगर पालिका परिषद की जारी हुई आरक्षण सूची में महिलाओं के खाते में 12 सीटें आयी है। महिला प्रधान बने इन वार्डों में अभी तक चुनावी समर में धमाचौकड़ी लगाये पुरुष नेताओं को घर की महिलाओं का सहारा लेना पड़ रहा है। सदर नगर पालिका परिषद की 34 सीट में से 12 सीटे महिलाओं के हिस्से में आई हैं। महिलाओं के लिये आरक्षित हुई सीटों में वार्ड नंबर तीन बक्सपुर, वार्ड नंबर आठ झाऊपुर, वार्ड नंबर ग्यारह नासिरपुर, वार्ड नं. पंद्रह मसवानी, वार्ड नं. सत्रह ज्वालागंज, वार्ड नं. उन्नीस मुराइनटोला, वार्ड नंबर तेईस देवीगंज, वार्ड नंबर चौबीस अमरजई सामान्य महिलाओ के लिये जबकि वार्ड नंबर चार खंभापुर अनुसूचित जाति महिला व वार्ड नंबर 13 रेड़इया, वार्ड 14 आबूनगर व वार्ड संख्या 26 पीरनपुर ओबीसी महिला के लिये आरक्षित किया गया है। महिलाओं के लिये आरक्षित होने के बाद इन वार्डों से अपनी-अपनी दावेदारी ठोंक रहे पुरुष उम्मीदवार अब अपने अपने पोस्टरों की जगह महिलाओं के नामों व फोटो वाले पोस्टर छपवाने में लग गये हैं। वहीं महिलाओ के आरक्षण में एससी व ओबीसी का अलग कोटा होने के बाद कई वार्डाे की राजनीति की गणित अलग से गड़बड़ा उठी है। अभी तक दबंगई के बल पर अभी तक अपनी नेतागिरी चमकाने वाले नेताजी आरक्षण बदलने से अधिक निराश व हताश नज़र आ रहे है अपनी जगह चुनावी समर में उतारने के लिये अपने मनमुताबिक प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू कर दी गयी है। महिला आरक्षण लागू होते ही सभासद की दावेदारों के लिये अभी तक घर की चार दिवारी में रहने वाली महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारना मजबूरी बन गया है। घरेलू महिलाओ जिनके नाम से पड़ोसी तक अनजान थे। अब अपनी नेतागिरी बचाये रखने के लिये उन्हें उम्मीदवार बनाकर उनके पोस्टरों को लगाया जाना मजबूरी बन गयी है।