फतेहपुर। यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव लगातार गरीबों की मदद करते रहते हैं। सोमवार को उन्हें जानकारी मिली कि एक गरीब बेटी का विवाह होना है। माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है। जिस पर उन्होने शादी में बर्तनों की सहायता की। बर्तन हाथ में लेकर बड़ी बहन ने यूथ आइकान का शुक्रिया अदा किया और जमकर प्रशंसा की।
बताते चलें कि सोशल मीडिया के जरिये यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव को जानकारी मिली कि शहर के दक्षिणी मुरानइटोला मंे रहने वाली बिटिया श्रद्धा सिंह के माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है। वह आर्थिक तंगी से परेशान हैं। उसकी शादी आगामी सात दिसंबर को होनी है। ब़ड़ी बहन पूनम ने शादी में बर्तनों की सहायता डॉ अनुराग से मांगी। जिस पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग ने दो स्टील की टंकी, तीन लोटे, दो दिए, एक चमचा, चार भोजन थाल, चार चम्मच, चार गिलास, एक प्रेशर कुकर, एक पीतल की पैर पूजने की परात, एक पीतल का कटोरा, दो कटोरी इत्यादि सामान दिया। सामान पाकर गरीब बेटी का चेहरा खिल उठा। उसने डा. अनुराग के कार्य की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर उमेश व बिटिया की बड़ी बहन पूनम सिंह उपस्थित रही।