आरक्षण पर रेड़इया वार्डवासियों ने उठाई उंगली – डीएम को ज्ञापन सौंपकर सामान्य महिला या अनुसूचित महिला पुरूष किये जाने की मांग

फतेहपुर। निकाय चुनाव में वार्डों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं। मंगलवार को शहर के रेड़इया वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर आरक्षण पर उंगली उठाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई की इस सीट को सामान्य महिला या अनुसूचित महिला या पुरूष किया जाये।
जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में रेड़यइया वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड नं. 13 पिछड़ा वर्ग महिला हेतु आरक्षित किया गया है। जो नियमतः गलत है क्योंकि 2012 के नगर पालिका चुनाव में यहसीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित थी। सन 2017 के नगर पालिका चुनाव में यह सीट सामान्य जाति हेतु आरक्षित कर दी गई थी लेकिन इस बार के चुनाव में पिछड़ा वर्ग महिला हेतु आरक्षित कर दी गई है। जिस पर वार्ड के लोगों को आपत्ति है। मांग किया कि वार्ड को ओबीसी महिला निरस्त कर उसके स्थान पर अनुसूचित जाति या यामान्य जाति के लिए आरक्षित किया जाये। बताया कि वार्ड में सामान्य जाति लगभग पचास प्रतिशत है। अनुसूचित जाति करीब तीस प्रतिशत है लेकिन आज तक इस वार्ड में समान्य महिला या अनुसूचित जाति पुरूष या महिला किया जाना आवश्यक है। ताकि सभी को प्रतिनिधित्व का मौका मिल सके। इस मौके पर मो. इमरान खान, इसहार हसन, रिजवाना बेगम, प्रांजल गुप्ता, गजराज सिंह, मो. अरमान, रियाज हसन, नजमा फरीन आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.