परिनिर्वाण दिवस पर सपाईयों ने बाबा साहब को किया याद – अंबेडकर के संविधान में रहकर लोगों को आगे बढ़ाने की ली शपथ

फतेहपुर। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने खागा नगर स्थित वाचनालय पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात अंबेडकर के संविधान में रहकर लोगों को आगे बढ़ाने की शपथ ली गई।
समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता वाचनालय पहुंचे। जहां स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि देने का काम किया। तत्पश्चात सभी ने डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान में रहकर लोगों को आगे बढ़ाने की शपथ ली। नगर अध्यक्ष श्री शेख ने कहा कि बाबा साहब सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के हिमायती थे। शोषित, वंचित एवं पिछले समाज के लिए उन्होने कई सराहनीय कार्य किये। संविधान में एकता का पाठ पढ़ाया। उन्होने कहा कि आज उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है। तभी राष्ट्र को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर इंदल सिंह, अखिलेश मौर्या, शिव सिंह यादव, अंकित यादव, अंशू यादव, प्रेम शर्मा, प्रभु सभासद, अजय यादव, जितेंद्र यादव, सूरज सविता, आनंद कुमार, नीरज सविता, राहुल केसकर, सनी मौर्य, शहरयार अली, समीर उर्फ बडडे, आसिफ खान उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.