डा. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर एबीवीपी ने कई विद्यालयों में की संगोष्ठी – नारी सशक्तिकरण पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया सम्मानित
फतेहपुर। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज, रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज, कांशीराम कालोनी में संगोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। तत्पश्चात नारी सशक्तिकरण पर आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मुख्य अतिथि के रूप में हस्वा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान व मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर प्रांत की सह छात्रा प्रमुख प्राची श्रीवास्तव व विद्यालय प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। बहन आकृति पटेल को शील्ड व प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि ने सौंपा। महर्षि विद्या मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अन्नू श्रीवास्तव व विद्यालय प्रधानाचार्य प्रमोद त्रिपाठी ने शिरकत की। उन्होने प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया। रामा अग्रहरि बालिका इंटर कालेज देवीगंज व बाबू राधेश्याम महाविद्यालय देवीगंज में मुख्य वक्ता के रूप् में जिला संयोजक राजन अवस्थी व विद्यालय प्रधानाचार्य ने हिस्सा लिया। कांशीराम कालोनी में नगर इकाई की ओर से समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें 250 व्यक्तियों को भोज कराया गया। तत्पश्चात डा. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। नारी सशक्तिकरण पर आयोजित प्रतियोगिता में अंजली त्रिवेदी प्रथम, तान्या शुक्ला द्वितीय व आकृति पटेल को तृतीय स्थान मिला। इस मौके पर तहसील सहसंयोजक आयान पांडेय, जिला सोशल मीडिया सह संयोजक देवेंद्र भदौरिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हार्दिक अग्रहरि, पूर्व नगर सहमंत्री आदित्य दीक्षित, अनुराग शर्मा, अभिषेक राज मौजूद रहे।