फतेहपुर। महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव 2022-23 के अंतर्गत कायक्रमों का प्रथम चरण बुधवार को सम्पन्न हो गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को दूसरे चरण में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्राचार्य बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि अन्तरकक्षा में विजेता छात्र छात्राये दुसरे फेस में अंतर महाविद्याल के लिये चयनित किये गये है प्रतियोगिताएं 9 व 10 दिसम्बर से महाविद्यालय प्रांगड़ में आयोजित की जायेंगी। युवा महोत्सव संयोजक प्रो० अनूप शुक्ल एवं प्रभारी डा0 अपूर्व सेन राज के निर्देशन में 12 प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई हैं तथा सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। युवा महोत्सव संयोजक प्रो० अनूप शुक्ल ने बताया कि अन्तरकक्षा/महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी आगामी 9 एवं 10 दिसंबर को आयोजित होने वाली अन्तर महाविद्यालय/जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। महाविद्यालय में 12 प्रतियोगिताओं को सूचीबद्ध किया गया है। युवा महोत्स्व प्रभारी डॉ० अपूर्व सेन राज ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अन्य महाविद्यालयों के विजेता प्रतिभागी अपने-अपने प्राचार्य का प्रमाण पत्र लेकर आएं। इस मौके पर सूचना एवं संचार प्रभारी प्रो मुजाहिद रजा, प्रो अनूप शुक्ल, डा अपूर्व सेन राज, डा राम प्रवेश सिंह, प्रो अशोक कुमार, डॉ लल्लन जी गोपाल, डा आशुतोष श्रीवास्तव, डा सुशील कुमार, डॉ सत्य प्रताप सिंह, डा. सत्य बहादुर सिंह, डा. मनोज केसरवानी, डा. राघवेन्द्र पाण्डेय, डा. मनीष कुमार दूबे, डा. नरेन्द्र कुमार, डा. श्रवण कुमार, आकर्षी श्रीवास्तव आदि रहे।