फतेहपुर। रेलवे स्टेशन घूमने आए नौनिहाल बच्चों के लिये रेलवे ने बड़ी पहल करते हुए इन्हें न केवल रेलवे स्टेशन से परिचित कराया गया बल्कि रेलवे स्टेशन व यात्रा से जुड़े हुए नियमों की जानकारी देने के अलावा यात्रा के दौरान होने वाली गलतियों की वजह से दुर्घटनाओं को रोकने की तरीके भी बताएं।
बुधवार को बचपन प्ले स्कूल की ओर से विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों को रेलवे स्टेशन की विजिट कराई गई। विजिट के दौरान स्टेशन अधीक्षक एमएस मिश्रा ने स्टेशन परिसर पर नौनिहाल बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें यात्रा से संबंधित बारीकियों की जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को प्लेट फार्म के बाई ओर चलने, ट्रेन की बोगियों में सवार होने के दौरान बरतने वाली सावधानी बताई, यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में कभी ना चढ़ने, प्लेटफार्म पार करने के दौरान हमेशा फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने, यात्रा से पूर्व निर्धारित मार्ग का टिकट खरीदने एवं किसी सगे संबंधी को भेजने के लिए स्टेशन आने से पहले प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने एवं सफर के दौरान स्टेशन परिसर में इधर-उधर पड़ी हुई वस्तुओं को कभी हाथ न लगाने समेत अन्य जानकारिया दी गई। परिवार से अलग पहली बार रेलवे स्टेशन पहुंचे बच्चों के लिए रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन का अनुभव अलग ही था बच्चे रेलवे स्टेशन पहुंचकर एवं ट्रेन देखकर बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।