फतेहपुर। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कल्यानपुर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक गांजा तस्कर को दबोच लिया। जिसके पास से लगभग साढ़े पांच किलो गांजा बरामद किया है। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाने की पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक गांजा तस्कर खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को ग्राम दलाबला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम पिंटू उर्फ कृष्णदत्त तिवारी पुत्र शिवशरण तिवारी निवासी ग्राम सौंह थाना कल्यानपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से पांच किलो चार सौ पचास ग्राम अवैध सूखा गांजा व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया और बाइक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा, कांस्टेबल लोकेश व अनवारूल हसन शामिल रहे।