जीएसटी अधिकारियों का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा बर्दाश्त – अनुचित कार्यशैली से व्यापार समेटने में लगा व्यापारी

फतेहपुर। उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की बैठक नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में विगत दिनों से जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारी समाज एवं उद्योग धंधों का अवैध सर्वेक्षण कर जबरदस्त तरीके से उत्पीड़न शोषण किया जा रहा है। जो किसी भी प्रकार से उचित नही है। वजह से व्यापारियों का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित है।
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि व्यापारियों का शोषण एवं अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि विभाग की अनुचित कार्यशैली से व्यापारी समुदाय भयभीत होकर अपने व्यापार को समेटने में लगा हुआ है जिससे राजस्व की काफी हानि हो रही है एवं व्यापारी समुदाय शासन प्रशासन को कोस रहा है। अधिकारियों की मनमानी एवं शोषण संगठन किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगा संगठन व मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजकर व्यापारी समाज के हित की मांग करेगा। ताकि व्यापार और व्यापारी प्रभावित न हो और उद्योग धंधे प्रदेश के विकास में अपना योगदान देते रहें। व्यापारी अपना कार्य सुगमता एवं सफलता से करता रहे व्यापार हित में उचित कदम उठाकर भयमुक्त समाज एवं व्यापार प्रभावित होने से बचाया जा सके। बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला महासचिव चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, प्रेमदत्त उमराव, सन्दीप श्रीवास्तव, श्रवण कुमार दीक्षित, नगर अध्यक्ष मनोज साहू, युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.