थाना दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं

फतेहपुर। शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली सदर में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें एक-एक कर फरियादियो की समस्याओ को सुनते हुए निस्तारण करने के साथ मौजूद सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। सदर कोतवाली में कुल सात शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारित किये जाने के लिए राजस्व/पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम मौके का मुआयना करते हुए दोनों पक्षों के सामने सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराये। डीएम ने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाए और शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होने पाये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश निगम, एसएचओ अमित मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, राजस्व लेखपाल सहित फरियादी उपस्थित रहे। इसी तरह कल्यानपुर थाने में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व खागा थाने में अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार के अलावा सर्किल के सीओ ने थानो में जनसमस्याओ को सुना और निस्तारण किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.